बजरंग पंडित
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सड़क निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सड़क निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग को लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से रघुनाथपुर में सब स्टेशन निर्माण की जानकारी ली जिसपर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रघुनाथपुर सब स्टेशन में काय शुरू कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कदवा में भी सब स्टेशन बनाया जाना है। इसको लेकर भूमि आवंटित कर दिया गया है, सीमांकन कार्य लंबित है। इसको लेकर उपायुक्त ने लिट्टीपाड़ा सीओ से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।