Search

March 12, 2025 4:46 pm

जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों के लिए आफत, सरकार से सुदृढ़ीकरण की गुहार

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव तालडीह स्कूल टोला होते हुए गणपुरा बाजार को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। मजबूरी में लोग आने-जाने के लिए इसी गड्डेनुमा सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण सड़क पर अब तक सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार कई वर्षों से सड़क खराब होने की वजह से वर्षा के दिनों में सड़क में कीचड़ भर जाता है जिससे आवागमन में लोगों को बहुत कठिनाई होती है। वाहनों के जहां तहां पलटने का भी भय बना रहता है।बरसात में पैदल आने जाने वाले स्कूली छात्रों पर फिसलकर गिरने का खतरा बना रहता है, इस बाबत कई छात्रों ने बताया कि मजबूरी में हमें इस रास्ते को छोड़ कर निकटवर्ती अन्य गांव से घूम कर हमें प्लस टू स्कूल गणपुरा या पाकुड़िया जाना पड़ता है। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने सरकार से इस सड़क के अविलंब सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर