पाकुड़ — प्रोजेक्ट ‘प्रयास’ के तहत एंडेवर अकादमी में नामांकन हेतु सोमवार को केकेएम कॉलेज, पाकुड़ में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 700 बच्चों ने हिस्सा लिया। बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के सहयोग से जिला प्रशासन, पाकुड़ द्वारा शुरू किया गया यह निःशुल्क कोचिंग संस्थान रेलवे, एसएससी, बैंकिंग और अध्यापक भर्ती जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा।
Also Read: मन की बात सुनकर वोकल फॉर लोकल अपनाने का संकल्प, पीएम बोले- हर त्योहार में हो 100% स्वदेशी।