एस कुमार
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बीईईओ बाबूराम मुर्मू ने प्रखंड के महेशपुर ग्वालपाड़ा, नुराई, इंग्लिशपाडा, धर्मखांपाड़ा सहित कई विद्यालयों में जन चेतना केंद्र का स्थापना किया. वही बीईईओ ने बताया कि उल्लास कार्यक्रम में विटी के तहत असक्षर को पढ़ाया जाता है. मौके पर बीपीओ श्याम ठाकुर, बीआरपी अकबर अली, प्रधान शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे.