Search

March 12, 2025 4:49 pm

कानून के दायरे में रहें सभी लोग, अन्यथा होगी कार्रवाई:-जिला प्रशासन।

सतनाम सिंह

जिला प्रशासन अस्पताल में डॉक्टर के साथ घटी घटना पर हुए सख्त, सदर अस्पताल परिसर में सुरक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दिया निर्देश। डीसी व एसपी ने आमजनों से अनुरोध किया है कि सदर अस्पताल परिसर में कानून को अपने हाथ न लें और डॉक्टर के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना न करें अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। दिनांक 7-10-2024 को सदर अस्पताल पाकुड़ में मंजु देवी को भर्ती कराया गया। जो पांच वर्षों से कैंसर से पीड़ित थी। ईलाज से पूर्व ही मंजु देवी की मृत्यु हो गयी। मृतक के परिजनों ने आवेश में आकर अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। उक्त घटना के आलोक में डॉ आनंद कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना काण्ड सं- 255/2024 दिनांक- 07.10.2024, धारा-132/351(2)/115(2)/324(2)/109(1)/3(5) भा०न्या०सं० के तहत काण्ड दर्ज किया गया है। काण्ड अनुसंधान के क्रम में इस काण्ड के मुख्य अभियुक्त विजय साहा, उम्र 48 वर्ष, पिता स्व० मोतीलाल साहा, ग्राम- करियोडीह, थाना- लिट्टीपाड़ा, जिला पाकुड़ को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से सदर अस्पताल पहुंचकर वहां की स्थिति से अवगत हुए। साथ ही सदर अस्पताल में सभी डाक्टरों, थाना प्रभारी, एसडीओ एवं एसडीपीओ के साथ बैठक कर भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पिकेट खोला गया है। इस पिकेट पर पुलिस के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस गश्ती बल द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर