Search

October 18, 2025 8:32 am

आदिवासी सेंगेल अभियान का उग्र प्रदर्शन, सीएम समेत 28 विधायकों और 5 सांसदों का पुतला दहन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर (पाकुड़): कुरमी समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने के विरोध में शनिवार को महेशपुर के अंबेडकर चौक पर आदिवासी सेंगेल अभियान ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 28 आदिवासी विधायकों और 5 आदिवासी सांसदों का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व सेंगेल पाकुड़ जिला अध्यक्ष लोबिन मरांडी ने किया। इस मौके पर अभियान के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि झामुमो सरकार वोट की राजनीति में आदिवासी विरोधी रुख अपनाकर कुरमी समाज को एसटी सूची में शामिल करने की कोशिश कर रही है। इससे असली आदिवासियों की पहचान, अधिकार और हिस्सेदारी पर खतरा मंडरा रहा है। कार्यक्रम में साहेबगंज जोनल हेड सनातन हेंब्रम, मदन मुर्मू, सोलेमन किस्कू, दिनेश सोरेन, मकु टुडू, फिलिप सोरेन, रस्का टुडू, अमीन टुडू, सोयलेन हेंब्रम, शामलाल मुर्मू, कुब राज मुर्मू समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सेंगेल अभियान ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना रुख नहीं बदला, तो आने वाले दिनों में 28 विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर