Search

March 12, 2025 9:52 am

पांच कुंडिय महारूद्र यज्ञ अग्नि प्रवेश के साथ शुरू।

एस भगत

खदान पाड़ा स्थित रुद्र नगर में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ के पांच कुंडीय महारुद्र यज्ञ को लेकर शहरी क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है। गुरुवार को अग्नि प्रवेश हुआ । महारुद्र यज्ञ में रुद्रीपाठ, गौरी-गणेश, स्तंभ, दिकपाल, शिव-पार्वती, विष्णु, भैरव, सप्तघृतमातृका, देवी सरस्वती सहित विभिन्न देवी देवताओं का आह्वान कर पूजा अर्चना की गई। आचार्य संतोष तिवारी व यजमान के अर्णि पूजन कर अग्नि प्रवेश के साथ ही यज्ञ हवन शुरू हुआ। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुरोहितों ने पंचांग पूजन कर मंडप प्रवेश किया।अखंड हरिनाम संकीर्तन व प्रवचन का आयोजन किया गया । आचार्य पंडित संतोष तिवारी ने बताया कि यज्ञ पाकुड़ जिले में सुख शांति तथा अकाल के प्रकोप से बचाने की कामना से आयोजित किया जा रहा है। 11 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ होगा। महारुद्र यज्ञ में दूर-दराज से आने वाले आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ समिति द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है । यज्ञ क्षेत्र में मेले का भी आयोजन किया गया है दुकानों से श्रद्धालु प्रसाद लेकर अग्निकुंड का फेरी में आहुति देते हैं । इस महारुद्र यज्ञ में बक्सर से राहुल चौबे, वाराणसी से चार पुरोहित के साथ लव कुश पांडे, आरा से तीन पुरोहित के साथ मनोज तिवारी, सासाराम से प्रेम ओझा, पाकुड़ से शिवनाथ दुबे आदि पुरोहितों को बुलाया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर