Search

February 8, 2025 6:44 am

बाईपास सड़क निर्माण को लेकर अलिगंज में हुई ग्राम सभा की बैठक

स्वराज सिंह

पाकुड़ बाईपास निर्माण को लेकर शहर के छोटी अलिगंज स्थित चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में छोटी अलिगंज मौजा के ग्राम सभा की बैठक हुई । इस बैठक में सड़क निर्माण हेतु पड़ने वाली जमीन के रैयतों के दावे व सड़क में पड़ने वाले जमीन के हिस्से की चर्चा की गई। ग्राम सभा में अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, प्रभारी अंचल निरीक्षक सह गोमस्ता शिवाशीष वात्स्यायन, अलीगंज मौजा के प्रधान लक्ष्मण सिंह व रैयतों की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर