चौक चौराहों पर पुलिस की थी पैनी नजर
राजकुमार भगत
पाकुड़। परम आनंद आपसी भाईचारा और सौहाद्र का पावन पर्व होली उमंग और उत्साह व शांतिपूर्ण माहौल में जिले भर में संपन्न हो गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। छोटी होली 14 एवं बड़ी होली 15 मार्च को मनाई गई। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों 14 मार्च से ही रंगो एवं गुलाल का बौछार देखा गया। छोटे बच्चों में खासा उत्साह रहा है। सुबह-सुबह रंगों की होली खेली और शाम को अविरों का दौर चला। शहरों में महिलाओं बच्चों और नवयुवकों की टोलिया जगह-जगह आपस में एक दूसरे को रंगों को बौछार कर रहे थे । वहीं महिलाएं एक दूसरे को रंगों से सरोबोर कर रही थी। नवयुवकों की तो बोले मत, नाना रकम का भेष धर कर , मुखौटा लगाकर, मुख में पोंटिंग पोत कर खूब होली का आनंद लिया और कुछ तो मतवाले कपड़ा फाड़ होली खेल रहे थे। चौक चौराहों पर “होली खेले रघुवीरा” के गानों ने होली के उत्सव को और दुगुना कर दिया। संध्या समय अच्छे वस्त्र धारण कर छोटे बड़ों के पैर पर गुलाल लगाकर आशीर्वाद ले रहे थे वहीं बड़े एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिल रहे थे। घरों में स्वादिष्ट बने रस पुआ, मालपुआ, खोवापुआ दही बड़ा, रसमलाई, शरबत, चाट आदि व्यंजनों का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। देर शाम तक होली का दौर चलता रहा। लोग आपस में अपनी बैर भाव को भूलकर एक दूसरे गले मिलकर उन्हें बधाई दे रहे थे।उनके परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे थे।घरों में खुशियां और उमंग छाया रहा। कुल मिलाकर उत्साह उमंग और भाईचारा का पर्व होली जिले भर में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
जिला प्रशासन का रहा सराहनीय कदम
जिले में होली शांतिपूर्ण और व्यवस्थित संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी ओर से बृहद व्यवस्था कर रखी थी। अवस्था यह थी की चाय की दुकानों में भी भीतर बैठकी की अनुमति नहीं थी। पुलिस प्रशासन की ओर से चौक चौराहों होटलों सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। जगह-जगह स्थान विशेष पर पुलिस की तैनाती की गई थी। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की निपटने के लिए विशेष टीम की तैनाती थी । जिला नियंत्रण कक्ष इसके लिए 24 घंटा काम कर रहा था। फ्लैग मार्च भी निकल गया। उपायुक्त मनीष कुमार तथा पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आम नागरिकों से शांतिपूर्ण होली की अपील की थी। परिणाम सामने है जिले में शांतिपूर्ण होली संपन्न हुआ। इसके लिए जिला प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद।