Search

October 27, 2025 12:49 am

राशन डीलर के खिलाफ सैकड़ों अक्रोशित कार्डधारी ने गोड्डा धरमपुर सड़क जाम कर दिया।

प्रशांत मंडल,लिट्टीपाड़ा पाकुड़

बीते दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण लिट्टीपाड़ा प्रखंड के हरिपुर, सोना जोड़ी, बोएला टोला, बांसभीटा, बड़ा कुटलो के सैकड़ों अक्रोशित कार्डधारी ने गोड्डा धरमपुर सड़क बड़ा कूटलो के समीप पूरी तरह से जाम कर दिया।कॉर्ड धारी ताला मुर्मु, फूल हांसदा, शिव मरांडी, मोतीलाल किस्कू, रामा मरांडी सहित दर्जनों लाभुक ने बताया कि बीते दो माह से डीलर धर्मा पहाड़ियां द्वारा चावल का वितरण नहीं किया है जिस कारण हम सभी के सामने भूख मरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हम सभी लाभुक कई बार डीलर के पास चावल लेने गए लेकिन डीलर द्वारा बार बार घुमाया जाता था। जिस कारण सड़क को जाम किया गया है। इधर जाम की खबर मिलते ही सिमलोंग पुलिस एवं एमओ लिसू टुडू जाम स्थल पर पहुंचकर काफी समझाया बुझाया लेकिन लाभुक अपनी मांग एवं डीलर को हटाने की मांग पर अड़े रहे। फिर एमओ द्वारा मंगलवार को बकाया चावल देने का आश्वासन पर करीब चार घंटे बाद सड़क जाम को हटाया गया। इस जाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई साथ ही यात्री भी परेशान रहें।

img 20240212 wa00398044465019217857507

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर