Search

November 1, 2025 6:39 am

मालपहाड़ी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की अहम बैठक

पाकुड़: सोमवार को मालपहाड़ी ओपी परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने की, जिसमें स्थानीय प्रशासन और समिति के सदस्यों ने भाग लिया।बैठक में पूजा के दौरान सुरक्षा, अनुशासन और शांति बनाए रखने को लेकर गंभीर चर्चा की गई। ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पर्व सभी के लिए आनंद और श्रद्धा का समय है, इसलिए प्रशासन और पुलिस हर स्थिति में सतर्क रहेंगे।सदस्यों ने भी समुदाय में सहयोग और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक में तय किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमितता नहीं होने दी जाएगी, और सभी लोग शांतिपूर्ण रूप से उत्सव का आनंद लें।ओपी प्रभारी ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करें और इस पर्व को मिल-जुलकर मनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

img 20250915 wa00422480399896551129660

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर