पाकुड़: सोमवार को मालपहाड़ी ओपी परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने की, जिसमें स्थानीय प्रशासन और समिति के सदस्यों ने भाग लिया।बैठक में पूजा के दौरान सुरक्षा, अनुशासन और शांति बनाए रखने को लेकर गंभीर चर्चा की गई। ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पर्व सभी के लिए आनंद और श्रद्धा का समय है, इसलिए प्रशासन और पुलिस हर स्थिति में सतर्क रहेंगे।सदस्यों ने भी समुदाय में सहयोग और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया। बैठक में तय किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमितता नहीं होने दी जाएगी, और सभी लोग शांतिपूर्ण रूप से उत्सव का आनंद लें।ओपी प्रभारी ने स्थानीय जनता से अपील की कि वे पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करें और इस पर्व को मिल-जुलकर मनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






