Search

April 21, 2025 11:40 pm

बजट पर परिचर्चा संगोष्ठी के आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा- यह बजट आम नागरिक के झोली भरने का बजट है

राजकुमार भगत

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम पाकुड़ के हाटापाड़ा स्थित अपर्णा मार्केट कांप्लेक्स में बजट पर परिचर्चा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें के के एम कॉलेज, पाकुड़ के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर त्रिवेणी प्रसाद भगत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर त्रिवेणी प्रसाद भगत ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह केंद्रीय बजट आम नागरिक को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट सीमा में वृद्धि से गरीब लोगों के पास अधिक आय होगी, जिनकी सीमांत उपभोग प्रवृत्ति सबसे अधिक है। इसी तरह, एमएसएमई, पर्यटन और कृषि पर जोर देने से अर्थव्यवस्था में आय, उत्पादन और रोजगार बढ़ेगा। बजट में मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के ‘राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन” के तहत छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को शामिल किया गया गया। भारत को खिलौनों के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए खिलौनों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना भी ‘मेड इन इंडिया ब्रांड को बड़े पैमाने पर बेहतर बनाएगी। सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ्य में निवेश करने की योजनाओं को भी गंभीरता से लिया गया है। जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि केंद्रीय बजट रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म तथा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का बजट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में प्रस्तुत किए गए इस ऐतिहासिक बजट में मध्यम वर्ग के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने का काम किया है। ये बजट आम नागरिक के झोली भरने का बजट है। मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं को संबल देने हेतु धन धन्य योजना, किसानों की ऋण सीमा बढ़ाने जैसे प्रावधान किए वहीं युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए स्टार्ट अप हेतु 10 हजार करोड़ का फंड देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए ये दर्शाया है कि वो तीसरी बार तिगुनी गति से कार्य कर देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया है उस दिशा में यह बजट नई ऊर्जा प्रदान कर विकसित देश की ओर तेजी से अग्रसर होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह,जिला महामंत्री रूपेश कुमार भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह, आईटी जिला संयोजक पार्थ राक्षित, हिसाबी राय, सपन दुबे,वरिष्ठ नेता अजीत रविदास, मनीष कुमार पाण्डेय,पार्वती देवी, राणा शुक्ला, अनिकेत गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर