एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम गांव में शुक्रवार को 162 वें शिवशक्ति महायज्ञ सह रामकथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ की गई. इस अवसर पर कन्या व महिलाओं के द्वारा 551 भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जो यज्ञ स्थल से शुरू निकलकर हाटपाडा पोखर में आचार्य बाल संत बाबा त्यागी जी महराज ने अन्य पुरोहितों के साथ वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश में जल भर कर नगर भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुँचे. कथा का समापन 26 जनवरी को भंडारे के साथ की जाएगी. इस अवसर पर कृष्णा कुमार भगत, महेश्वर साह, मनोहर साहा सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।