Search

October 18, 2025 4:40 pm

पीडीएस विक्रेता पर गबन का आरोप,प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश

पाकुड़: जन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला एक बार फिर सामने आया है। नरोत्तमपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुनील टुडू पर बड़ी मात्रा में अनाज और दाल के गबन का आरोप लगा है। मामले को लेकर पाकुड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार मिश्रा ने पाकुड़ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है।बता दें कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को विक्रेता के दुकान का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान में चावल, गेहूं और चना दाल का कोई स्टॉक नहीं पाया गया। जबकि उस दिन के ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार विक्रेता के पास 330 क्विंटल 20 ग्राम चावल, 78 क्विंटल 40 किलोग्राम गेहूं और 1201 किलोग्राम चना दाल उपलब्ध होना चाहिए था।निरीक्षण के समय नरोत्तमपुर पंचायत के मुखिया के पति, ग्राम धारसुरी के कार्डधारी दशरथ मरांडी तथा समीपवर्ती विक्रेता सूरूजमुनी मुर्मू के पुत्र नथानियल टुडू उपस्थित थे।जिला आपूर्ति शाखा, पाकुड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्ञापांक संख्या 882, दिनांक 15 अक्तूबर 2025 के माध्यम से संबंधित विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा-7 के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश थाना प्रभारी पाकुड़ (नगर) को दिया है।जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जन वितरण प्रणाली में किसी भी तरह की अनियमितता या कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर