Search

April 27, 2025 8:06 am

कालाजार व मलेरिया से बचाव के लिए आईआरएस एसपी का छिड़काव शुरू।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़)कालाजार व मलेरिया से बचाव के लिए आईआरएस एसपी पांच प्रतिशत प्रथम चक्र का छिड़काव का शुभारंभ मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने प्रखण्ड मुख्यालय के प्रधान टोला से किया। प्रथम चक्र में प्रखण्ड क्षेत्र के दस उप स्वास्थ केंद्र के गावो में कालाजार को समाप्त करने व मलेरिया परजीवी को कम करने हेतु आईआरएस का छिड़काउ किया जा रहा है। डॉ मुकेश बेसरा ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कालाजार को समाप्त करने व मलेरिया से बचाव के लिए अपने घरों के सभी कोनो में ,गोशाला में तथा नमी वाले अंधेरा कमरे में जहां बालू मक्खी व मच्छड़ पनप सकते है व निवास करता है, वहां छिड़काव अवश्य करवाएं।तभी उक्त बीमारी से राहत मिलेगा। मौके पर डॉ आनन्द,डॉ शेखावत हुसैन, बीपीएम, एमटीएस, केटीएस, सहिया व ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर