Search

February 7, 2025 5:00 am

10 से 25 फरवरी तक चलेगा एमडीए-आईडीए कार्यक्रम।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए – आईडीए कार्यक्रम 2025 के सफलता हेतु प्रखंड सामान्य समिति सह प्रशिक्षण सोमवार को आयोजित कि गई । प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भरत भूषण भगत ने बताया की पाकुड़िया प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए आइडिए कार्यक्रम आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा जिसमें दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दवा खिलाई जाएगी । प्रखंड अंतर्गत सर्वजन दवा सेवन के तहत 160 गांव के 179 बुथ में 358 दवा प्रशाशको के द्वारा 112962 लोगों को एल्बेंडाजोल एवं आइबर मेक्टिन की दवा खिलाना है । यह कार्यक्रम आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा । 10 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्र में योग्य लाभुकों को दवा खिलाई जाएगी एवं छुटे हुए लोगों को 11 फरवरी से 25 फरवरी तक दवा प्रशासकों द्वारा घर-घर जाकर खिलाई जाएगी । पिरामल फाउंडेशन के डीपीओ प्रभास रंजन द्वारा बताया गया की फाइलरिया एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से प्रभावित अंगों जैसे हाथ,पांव का फूलना तथा हाइड्रोसील होता है । यह फाइलेरिय वह वुचेरिया व्हेनक्राफ्टिं नामक कॄमी की वजह से फैलता है जो कुलेक्स मच्छर के द्वारा फैलाया जाता है । उन्होंने बताया कि तीसरा चरण होने के बाद बीमारी ठीक नहीं होता है इसीलिए बीमारी होने से पूर्व ही सभी योग्य लाभुकों को डीईसी की गोली अल्बेंडाजोल एवं आईवरमैक्टिंन की दवा साल में एक बार जरूर सेवन करना चाहिए । दवा किसी भी स्थिति में खाली पेट में नहीं खाने का सलाह दिया एवं दवा प्रशंसकों के सामने ही सेवन करने को कहा । इससे कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है जो तुरंत प्रभावित व्यक्ति के यहां पहुंच जाएगी । मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शिल, डीपीओ प्रभास रंजन, बीईईओ मर्सिला सोरेन, सुपरवाइजर मधुनी, बीपीओ राजीव कुमार , केटीएस संजय मुर्मू, नीत्य कुमार पाल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, सीटेश टुडू सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर