Search

March 25, 2025 12:49 am

अल्पसंख्यक कांग्रेस मोर्चा के गठन को लेकर बैठक संपन्न।

सतनाम सिंह

पाकुड़। पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में आज अल्पसंख्यक कांग्रेस मोर्चा के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी मोहम्मद सोहराब अंसारी और सह प्रभारी सागीर अंसारी उपस्थित रहे। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि मोहम्मद सोहराब अंसारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार और प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक को अल्पसंख्यक कांग्रेस मोर्चा के जिला अध्यक्ष के चयन की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि यह चयन संगठन को और मजबूती प्रदान करेगा और अल्पसंख्यक समाज के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने में सहायक सिद्ध होगा। बैठक में प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम, डॉ. ऐनुल हक, एहेदिल सेख, आतिउर रहमान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन में समरसता और एकजुटता को बढ़ावा देना था, ताकि पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर