Search

March 27, 2025 6:01 am

विधायक ने लाभार्थियों के बीच किया कम्बल वितरण

हेमंत सोरेन की सरकार अबुआ सरकार है,अपने वादों को पूरा करने वाली सरकार है – प्रो. स्टीफन मरांडी

विधायक ने नव वर्ष, सोहराय, वंधना पर्व की दी शुभकामनाएं।

इकबाल हुसैन

पाकुड़िया :-महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने आज पाकुड़िया सिद्धू-कान्हू मोड़ स्थित झामुमो कार्यालय में लाभार्थियों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम किया । सभा में उपस्थित लाभार्थियों को जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण करने के साथ ही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि ठंड को देखते गरीब,असहाय, एवं बुजुर्ग के बीच आज यहाँ कम्बल का वितरण जा रहा इसी तरह पंचायत स्तर में भी कम्बल का वितरण हो रहा है ताकि कोई भी गरीब असहाय को ठंड से परेशानी ना हो।यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार अबुआ सरकार है। अपने हर वादों को पूरा करने वाली सरकार है। अपने वादे के अनुरूप मुख्यमंत्री ने मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए भेजने शुरू कर दिए हैं‌। सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए सेवा भाव से काम करें। उपस्थित सभी लोगों को विधायक ने नव वर्ष, सोहराय, एवं वंधना पर्व की शुभकामनाएं दीं व उपस्थित जन समूह को जोहार की। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी, महेंद्र टुडू , अब्दुल बनीज, अली मुहम्मद अंसारी, मंजर आलम , छोटू भगत, मोईन आलम, शाहजहां अंसारी , सिकंदर अली, परवेज़ आलम सहित सैकड़ों गणमान्यजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर