Search

March 12, 2025 4:55 pm

फुटबॉल खेल एवं भैसा लड़ाई प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक।

विधायक के समक्ष भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता ने थामा झामुमो का दामन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के रोलाग्राम फुटबॉल मैदान मे दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। इस खेल मे मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुए। जहाँ पहुँचते ही ग्रामीणों ने गुलदस्ता एवं आदिवासी रीती रीवाज मे नाच गान गाकर स्वागत किया।वही फाइनल खेल का उद्घाटन फुटबॉल को आसमान मे उछाल कर किया। फाइनल खेल तेलियापोखर वनम एफसी चितानटोला के बीच हुआ। जिसमे तेलियापोखर की टीम ने एफसी चितनटोला को पेलेंटी मे एक गोल से पराजित किया।विजेता टीम को 20 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये देकर मुख्य अतिथि के हाथों पुरुषकृत किया गया।इस मौक़े पर विधायक ने सभी खिलाड़ियों को आगे ओर भी बेहतर तरीके से खेल की बाते कही।वही युवा नेत्री उपासना मरांडी ने अपने सम्बोधन मे हेमंत सोरेन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बिस्तर पुर्वक जानकरी दिया एवं योजनाओं का लाभ कैसे ले इस पर भी जानकरी दिया।वही दूसरी ओर महेशपुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत के कांकजोल मे फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुए।विधायक के पहुँचने से आदिवासी परम्परागात तरीके से भव्य स्वागत किया।फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खुरूकडांगा वनम बबलू स्टार गॉडदोहा के बीच हुआ जिसमे खुरूकडांगा की टीम ने गॉडदोहा की टीम को पेलेंटी मे एक गोल ने पराजित किया। वही मुख्य अतिथि के हाथों विजेता टीम को 30 किलो एवं उपविजेता टीम को 25 किलो पोलट्री देकर सम्मानित किया गया साथ ही भैसा लड़ाई प्रतियोगिता के फाइनल खेल का आयोजन भी किया गया। जिसमे कांकजोल गांव के भैसा मालिक बिना हेमब्रम विजेता हुआ।विजेता भैसा मालिक को नगद 10 हजार रुपये देकर मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर महेशपुर विधायक एवं युवा नेत्री के समक्ष भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता झामुमो मे शामिल हुए। वही महेशपुर विधायक एवं युवा नेत्री उपासना मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौक़े पर विधायक श्री मरांडी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा ने कभी विकास की राजनीति नहीं की, बल्कि जनता को केवल वोट बैंक ही समझा। अब विकास देख लोग झामुमो के साथ आगे बढ़ रहे हैं।भाजपा पार्टी सिर्फ ओर सिर्फ लोगो को बर्गलाने का काम किया है। आज केंद्र की सरकार हेमंत सरकार से डर गई है इसीलिए बिना किसी सबूत के जेल मे बंद कर देता है। आज झारखण्ड मे गठबंधन सरकार की विकास कार्य से प्रभावित होकर भाजपा समेत अन्य पार्टी के लोग झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के साथ जुड़ रहे है। हेमंत सोरेन ने मईया सम्मान,किशोरी समृद्धि योजना, फुले बाई किशोरी योजना आदि से जनता को लाभ पहुंचा रहा है।उन्होंने कहा की झारखण्ड मे फिर से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार को वोट देकर जीताने का आग्रह किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर