Search

October 27, 2025 12:51 am

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह यू ऍम एस विद्यालय,सीता पहाड़ी,मुफासिल थाना पाकुड़ में स्पीच, क्विज़ कम्पटीशन कार्यक्रम का आयोजन

यू ऍम एस विद्यालय के सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ सड़क सुरक्षा का पालन करने को लेकर पम्पलेट का बितरण

सुदीप कुमार त्रिवेदी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत मंगलवार को पाकुड़ अंतर्गत यू ऍम एस विद्यालय सीता पहाड़ी, मुफासिल पाकुड़ के छात्रों के बीच जिला परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा के मद्देनजर स्पीच एवं क्विज कंपटीशन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया और सड़क सुरक्षा विषय पर अपने अनुभव आधारित लेखन व भाषण देने वाले कुल 05 छात्रों के प्रयास को ना केवल सराहा गया बल्कि उनको पुरस्कृत भी किया गया l इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन एवं जानकारी उपलब्ध कराना था यह संदेश दिया जा सके कि यातायात नियमों का पालन कर हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी इस संबंध में सुरक्षा उपलब्ध करा सकते हैं । उक्त कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अज़हद अंसारी एवं NGO से हिना कैसर, शेखर, सौरव, दुलाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक,शिक्षिका एवं अन्य उपस्थित रहे l

img 20240206 wa00211069793339983907910

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर