सतनाम सिंह
पाकुड कांग्रेस विधायक निशात आलम एवं तनवीर आलम ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से उनके आवास पर रविवार को एक शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राज्य के विकास, जनहितकारी योजनाओं और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रतिनिधियों से राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं और उनके समाधान पर सुझाव मांगे। झारखंड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री की योजनाओं की सराहना की और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। विधायक निशात आलम ने गाण्डे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। यह मुलाकात जनहित के मुद्दों पर सरकार और प्रतिनिधियों के बीच समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।