Search

March 25, 2025 2:15 am

कालाजार, मलेरिया और फाइलेरिया से बचाव के लिए सहियाओं को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रथम चक्र छिड़काव का सभी सहिया का एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण दिया गया। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ के के सिंह ने बताया कि लिट्टीपाड़ा में कालाजार , मलेरिया, फाइलेरिया से बचाव के लिए सभी चिन्हित किए गए गांव में छिड़काव दिनांक 18 मार्च से कराया जाना है।जिसमें एमटीएस बिक्की रजक, केटीएस सिमोन मालतो ने सभी सहिया को प्रशिक्षण दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर