Search

February 8, 2025 5:00 am

मकर संक्रांति पर पाकुड़िया के सितपुर गरम कुंड में आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी।

सतनाम सिंह

मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सितपुर गरम कुंड स्थल पर आस्था की सैलाब उमड़ पड़ी । इस दौरान आदिवासी साफाहोड़ समाज के हजारों लोगो ने अपने अपने धर्मगुरुओं के अगुवाई में इस पवित्र कुंड पर आस्था की डुबकी लगायी और देवाधिदेव महादेव ,भगवान सूर्य,राम,कृष्ण आदि देवताओं की पूजा पारंपरिक विधि विधान से किया । मकर संक्रांति के अवसर पर झारखंड, बंगाल, बिहार के अलग अलग जिले से पहुँचे हजारो की तादाद में श्रद्धालुओ ने पूजा के दौरान तुलसी पिंड से निर्मित सैकड़ों पूजा स्थलो पर त्रिशूल और झंडा गाड़कर फल, फूल, बेलपत्र , मिष्टान्न प्रसाद चढ़ाया और भक्तिरस में डूब गए । आदिवासी श्रद्धालुओं ने यहाँ लगाये गए पूजा शिविरों में वाद्ययंत्रों के साथ भजन संकीर्तन में लीन हो गये । वहीं कई भक्तों ने इस अवसर पर पूजा पाठ के बाद तील, चूडा, दही, तिलकुट आदि सामग्रियों का स्पर्श कर उसे दान भी किया। इधर इस उपलक्ष्य में यहां आयोजित विराट गरम पानी मेले का आयोजन हुआ है जो मंगलवार को शुभारंभ हो गया । यह मेला अगले दो दिनो तक चलेगा । मेले में उमड़ी लाखो की भीड़ में लोगो ने मनोरंजन हेतु आये तारामाची, सर्कस, चिडियाघर, संथाली ड्रामा, मीना बाजार,बुगिबूगी डांस प्रोग्राम में जमकर लुत्फ उठाया । यहां मिठाईयों,लोहे एवं लकड़ी से निर्मित तरह तरह के सामानों की भी जमकर खरीददारी की । मेले में उमड़ी भीड़ में विधिव्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन मेला परिसर में मुश्तैद थी तथा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पेट्रोलिंग दल घूम घूम कर भीड़ का जायजा ले रही थी । रात भर लोगों ने मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया । मेले में टैंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जा रही है और विकट स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन की भी तैनाती है । स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम मेला में कैंप कर रही है । मेला स्थल के पास दो एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है , इसके लिए मुख्य आर ई ओ सड़क के किनारे स्टैंड की व्यवस्था की गई है । मेले में ग्राम प्रधान सेकेन सोरेन भी अपनी पूरी वोलेंटियर टीम के साथ पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दे रहे हैं

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर