प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)सेवा भारती पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत ग्राम दुमगो में जनजातीय पहाड़िया समाज का ग्रामोत्सव का आयोजन किया गया l इस अवसर पर राष्टीय सेवा भारती के राष्ट्रीय न्यासी गुरुशरण प्रसाद ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की l मौके पर पहाड़िया भाषा में पारंपरिक वेषभूषा में महिलाओ व पुरुषों ने गीत, संगीत एवं नृत्य मांदर की मनमोहक धुन पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया lइस अवसर पर महिला दिवस के साथ होली मिलन के भी कार्यक्रम हुए। मौके पर सभी महिलाओं एवं पुरूषों को धोती साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया l साथ ही अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी गई l कार्यक्रम के उपरांत सामुहिक भोज का सभी ने मिलकर आनंद लिया l ग्रामोत्सव में उपस्थित ग्राम प्रधान एवं मुखिया को भी धोती से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में सेवा भारती, पाकुड़ के अध्यक्ष राज कुमार साहू, सचिव विश्वनाथ भगत, संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार, चन्द्र देव पहाड़िया,उप मुखिया ,चंदन पहाड़िया,चमक लाल पहाड़िया, लवकेश उपाध्याय, ग्रामप्रधान मांगा पहाड़िया सहित 12 गांवो के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए l