Search

November 19, 2025 12:40 am

डालसा सभागार में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित।

पाकुड़: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में डालसा सभागार में पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) कैपेसिटी बिल्डिंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने की। इस दौरान न्यायाधीश शेष नाथ सिंह ने पैरा लीगल वॉलंटियर्स को ग्रामीण क्षेत्रों में न्यायिक जागरूकता फैलाने और छोटी-छोटी कानूनी समस्याओं के समाधान में सहयोग देने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने पीएलवी को केस रजिस्ट्रेशन, एफआईआर दर्ज कराने और आवेदन तैयार कराने जैसी प्रक्रियाओं में मदद करने की ट्रेनिंग दी। सचिव रूपा बंदना किरो ने नालसा के योजनाओं का लाभ और निःशुल्क कानूनी सहायता के बिंदुओं पर चर्चा की और पीएलवी को कानूनी रूप से सशक्त बनाने के तरीकों पर जोर दिया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ मो नुकोमुद्दीन शेख ने कहा कि समाज के पिछड़े वर्ग एवं योग्य व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता देने में ईमानदारी से काम करना जरूरी है। उन्होंने मौलिक अधिकार और कानूनी धाराओं की जानकारी भी दी। मोहम्मद अनीस अंसारी, जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चाइल्ड प्रोटेक्शन, ने बाल विवाह और महिला हिंसा जैसी सामाजिक कुरीतियों को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सरकार और विभिन्न फाउंडेशन की योजनाओं के माध्यम से किशोरियों को सशक्त किया जा सकता है और उनके परिवारों को जागरूक किया जा सकता है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सहायक अज़फर हुसैन विश्वास सहित कई पैरा लीगल वॉलंटियर्स भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Also Read: E-paper 19-11-2025
img 20251024 wa01587481525124547937501

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर