Search

July 28, 2025 12:37 am

दिल्ली में ABVP का अमृत महोत्सव अधिवेशन, 10 हजार छात्रों से संवाद करेंगे PM

[ad_1]

नई दिल्ली. विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का 4 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 7 से 10 दिसंबर तक दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित होगा. ऐसे तो ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन हर साल अलग अलग राज्य में होता है, लेकिन 2024 आम चुनाव से ठीक पहले होने वाला ये अधिवेशन राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अधिवेशन में देशभर से आए 10 हज़ार कॉलेज स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे.

माना जा रहा है कि इस अधिवेशन से जहां पूरे देश के युवाओं के बीच में राजनीतिक तौर पर एक बड़ा मैसेज तो जायेगा ही, वहीं देश की दशा और दिशा तय करने के लिए सामाजिक परिवर्तन के लिए भी एक हुंकार भरी जाएगी, जिसका सीधा असर देश के करोड़ों युवाओं पर पड़ेगा.

ABVP की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के बुराड़ी में ये अमृत महोत्सवी अधिवेशन होगा. चार दिन तक होने वाले इस अधिवेशन में 10 हज़ार से ज्यादा देश-विदेश के छात्र प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ देश के समसामयिक मुद्दों और चुनौतियों के समाधान में युवाओं की भूमिका पर रणनीति तैयार करेंगे.

ABVP का यह 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में होगा. इस 4 दिवसीय अधिवेशन के लिए एक विशाल अस्थाई नगर ‘इंद्रप्रस्थ’ बसाया जा रहा है और इस नगर का नाम पांडव क़ालीन नगर ‘इंद्रप्रस्थ’ के नाम पर रखा गया है. इस नगर के मुख्य सभागार का नाम परिषद के संगठन मंत्री रहे स्व. मदनदास देवी के नाम पर रखा गया है. इसके साथ ही आवासीय परिसरों के गेटों के नाम महाराज सूरजमल और सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखे जायेंगे.

संघ के आनुषंगिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान का कहना है कि सही मायनों में छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है इसलिए परिषद छात्र को कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक मानते हैं और वैसे भी 18 साल की उम्र में छात्रों को वोट देने का अधिकार एक नागरिक के नाते संविधान भी देता है. चौहान आगे बताते हैं कि इस अधिवेशन में एक भव्य प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसमें विश्व गुरू भारत के दर्शन होंगे. इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारत के भव्य इतिहास के साथ साथ आधुनिक भारत की भी झलक होगी.

कबाड़ से जुगाड़
डूसू की पूर्व सचिव शिवांगी खरवाल ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा दृष्टि से भी परिषद अभिनव प्रयोग करने जा रहा है. ज़ीरो वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कबाड़ से जुगाड़ करने के लिए युवाओं को जागरूक करने के झलक भी इस अधिवेशन में दिखाई देगी. बेकार और प्रयोग की गई प्लास्टिक बोतलों से डस्टबिन बनाये जा रहे हैं. टायर स्टूल निर्माण भी कराये जा रहे हैं. इसमें युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौक़ा भी परिषद के माध्यम से दिया जा रहा है.

7 दिसंबर को विद्यार्थी परिषद के इस 69 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ होगा और इसमें 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे और इसका समापन 10 दिसंबर को होगा. इससे पहले एबीवीपी का स्वर्ण जयंती वर्ष अधिवेशन 25 से 27 दिसम्बर 1998 को मुंबई में हुआ था जिसमें देशभर के 15 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे.

इस अधिवेशन में भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व रक्षा मंत्री स्व. जॉर्ज फर्नांडिस, फ़िल्म अभिनेता नाना पाटेकर, महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री स्व. गोपीनाथ मुंडे मौजूद रहे थे. तब अधिवेशन में शैक्षिक परिदृश्य, वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थिति, राष्ट्रीय छात्र संकल्प जैसे विषयों पर प्रस्ताव पारित हुए थे.

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य के मुताबिक़ इस अधिवेशन का मुख्य आकर्षण इसकी शोभा यात्रा रहेगी. ये शोभा यात्रा बुराड़ी से शुरू होकर दिल्ली विश्वविद्यालय तक जायेगी. 5 किमी की इस शोभा यात्रा में 10 हज़ार छात्र प्रतिनिधि शामिल होंगे. दिल्ली में होने वाले इस अधिवेशन के सफल संचालन के लिए एक 75 सदस्यों की स्वागत समिति भी बनाई गई है. इस स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्यमी निर्मल कुमार मिंडा और महामंत्री  पूर्व डूसू अध्यक्ष आशीष सूद और मंत्री बीजेपी राजीव बब्बर को बनाया गया है.

Tags: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Narendra modi

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर