राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): शनिवार को केंदुआ पंचायत अंतर्गत आसनजोला में एक 19 वर्षीया महिला की शव बरामद हुई। जिसकी पहचान गांव के ही सनोति मराण्डी के रूप में हुई। जिसकी गला रेतकर हत्या की गई है। सूचना पाकर पहुंचे एसआई गौरी शंकर ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व मृतका के स्वजनों से पूछताछ किया। मिली जानकारी के अनुसार महिला की शव को गांव के फुटबॉल मैदान निकट झाड़ी में ग्रामीणों ने अपरान्ह को देखा। तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतका के गला को रेतकर हत्या की गई है व पेट मे भी गहरा जख्म पाया गया। मृतका के पिता मिस्त्री मराण्डी के अनुसार पुत्री की शादी बीते वर्ष पाकुड़ पोचाथोल निकट टाकाटोला में हुई थी। बीते एक माह पूर्व पति की मृत्यु हो जाने पर मायके में ही रह रही थी। बीते शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर से निकली थी , इसके बाद घर वापस नही लौटी ।पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी हुई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आसनजोला में लावारिश अवस्था मे महिला की शव मिली है। जिसका पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है।