राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते 15 फरवरी को हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने मंगलवार रात साहेबगंज जिला अंतर्गत से बरामद किया। वही आरोपी युवक बोरियो निवासी कृष साहा मौके से भाग निकला। शादी का झांसा देकर लड़की का अपहरण किया गया था। इसको लेकर लड़की के पिता ने बीते 17 फरवरी को थाना में मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि युवक ने शादी का झांसा देकर पुत्री का अपहरण किया है। जिसमे युवक के मां व बहन भी शामिल है। इधर पुलिस द्वारा लड़की की मेडिकल जांच को लेकर पाकुड़ भेजा गया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कई दिनों से छापेमारी चल रही थी। लड़की को बरामद कर लिया गया है।