अब्दुल अंसारी
विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के धवाडंगाल,बासेतकुंडी ,ढोलक्टा, बरमसिया, बालीडीह, मोहुलपहाड़ी सहित अन्य बूथों का बुधवार को स्थल निरीक्षण किया।स्थल निरीक्षण के क्रम में बुथ संख्या 204,205,206,207,208,209,210,224,228 बुथों तक सड़क की स्थिति, मोबाइल नेटवर्क पानी, शौचालय, अन्य विभिन्न प्रकार की मूल भूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान केंद्र के समीप स्थित गांव में ग्रामीणों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में भय मुक्त होकर अपने मतदान करने का अपील किया। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देंजर प्रशासनिक तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला से प्राप्त निर्देश के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करना है ।
