Search

February 8, 2025 6:16 am

9 दिवसीय श्रीराम कथा आयोजन की तैयारी, 18 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा आयोजन।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के लेटबाड़ी बलरामपुर गांव में सभी ग्रामीण ने मिलकर भगवान श्रीराम कथा करने के लिए रविवार को लेटबाड़ी के प्रधान पगान हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक की गई।इस दौरान तय किया गया कि आगामी 18 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक 9 दिवसीय राम कथा करने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष मुनिलाल मंडल ने बताया कि सर्व समिति के निर्णय पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा आयोजन होना तय हो गया है। इस दौरान कथावाचक मानस मंजरी लक्ष्मी रानी एवं राधा रानी के द्वारा राम कथा का श्रवण कराएंगे। मौके पर बिपिन कुमार साहा, गौतम कुमार, कुलेश ठाकुर, मनसा माल, राजेश रविदास बबलू राय, गणेश मंडल सहित दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर