समाहरणालय में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व कर्मियों को दिलाई शपथ।
बजरंग पंडित
उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 बीएलओ को शाल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र, 04 बीएलओ पर्यवेक्षक को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो एवं 02 दिव्यांग मतदाता को शाल, मिठाई एवं गुलाब फूल, युवा मतदाता को डायरी कलम एवं गुलाब फूल देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने कर्मियों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है। वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी’ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। कहा कि यह दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों यह बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है उन्होंने समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने शपथ दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अधिकारियों एवं कर्मियों ने उक्त बातों को दोहराया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी को शपथ दिलाकर बेटियों को बचाने, पढ़ाने एवं सशक्त बनाने का आह्वान किया। कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के आज 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। ये बेटियों के लिए गर्व की बात है। मेरा मानना है कि बेटियां बेटों से ज्यादा अच्छी होती हैं। बेटियों की शादी हो जाने के बाद भी वो माता-पिता और अपने परिवार से जुड़ी रहतीं हैं। उधर, समाहरणालय के अलावा जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों, सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय, विद्यालयों आदि में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया गया।
