Search

March 12, 2025 4:42 pm

लाल वारंटी धोखाधड़ी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

एस कुमार

न्यायालय पाकुड़ के निर्देश पर महेशपुर पुलिस ने अहले सुबह एक लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर धोखाधाडी मामले के आरोप में कांड संख्या 94/2020 दर्ज किया गया था. जिसके बाद आरोपी महेशपुर- दुमकाडांगा निवासी शिला एलिजाबेथ हेम्ब्रम के नाम लाल वारंटी निकलते ही महेशपुर पुलिस महिला पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच पाकुड़ जेल भेज दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर