Search

February 8, 2025 6:06 am

महासचिव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्कूलों में प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी

राजकुमार भगत

पाकुड़ । झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राम रंजन सिंह जल्द स्वस्थ हो कर घर वापस हो , इसके लिए प्रदेश भर में दुआओं का दौर जारी है। जगह-जगह शिक्षक एवं छात्र ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। सनराइज स्कूल अमरपारा, सनराइज एकेडमी अमरपारा, राइजिंग सन पब्लिक स्कूल हिरणपुर, राही पब्लिक स्कूल रहसपुर, किड्स केयर स्कूल हिरणपुर, जीबीएसएस स्कूल हिरणपुर, सरस्वती शिशु मंदिर हिरणपुर, बाल विद्यापीठ पाकुड़, द्रोणा बचपन स्कूल पाकुर, आरकॉम पब्लिक स्कूल पाकुर, बापू शिक्षण संस्थान पाकुड़, एरिस चिल्ड्रन’ एकेडमी नवादा, सत्यमेव जयते स्कूल नवादा ,ग्लोबल निजकॉम इंग्लिश पब्लिक स्कूल बड़कियारी , संत पॉल स्कूल पाकुरिया, आइडियल इस्लामिक स्कूल, ने मंगलवार को अपने अपने स्कूल में शिक्षकों एवं छात्रों के साथ झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राम रंजन सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की अल्लाह से दुआ मांगी, ताकि जल्द से जल्द वे स्वस्थ होकर घर वापस आ सके। इस संबंध में स्कूल संचालक जूलियस जी ने बताया की महासचिव की स्वास्थ्य स्थिर बनी हुई है। उनके सीने में दर्द है। सीने में खून स्कैच करने की बात कही जा रही है। हाथ के बाजू स्थान छोड़ने की बात कही जा रही है। हल्का-फुल्का बातचीत कर पा रहे हैं। अभी कुछ विशेष बताना जल्दबाजी होगा। बाहर से चिकित्सकों की एक दल विशेष जांच के लिए आने वाले हैं। तत्काल उन्हें किसी भी प्रकार की अस्पताल प्रबंधन से राहत नहीं मिलेगी। वह अभी आईसीयू में भारती रहेंगे । मालूम हो कि झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राम रंजन सिंह संगठन के कार्य से अपनी गाड़ी से रांची जाने के क्रम में बोकारो के पास पेटावर में हाइवा के साथ टचक्कर होने र्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वर्तमान में वे मेडिकेंट हॉस्पिटल बोकारो में आईसीयू में भर्ती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर