इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के धर्मखांपड़ा पंचायत अंतर्गत कागजपुर गांव में बुधवार को महेशपुर बीडीओ सह सीडीपीओ डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर यादव के द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से सेविका सहेली परवीन एवं सहायिका साजिदा बीबी को चयनित कर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंप दिया है । वही इस मौके कर बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया प्रेक्षक नोरिक रविदास की अगुवाई में समाज कल्याण बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड, रांची के पत्रांक 3083/एस.के दिनांक-03.12.2024 द्वारा विशेष अभियान के माध्यम से पूर्ण किये जाने वाले सेविका सहायिका के पद की रिक्तियों के विरुद्ध लंबित चयन के आलोक में उपायुक्त, पाकुड़ के सूचित आदेशांक 1282/एस.के दिनांक-28.12.2024 द्वारा संचालित समय एवं तिथि निर्धारित कर एक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्त कर उपरोक्त के आलोक में एक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु आमसभा कर योग्य लाभुक का चयन कर रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दिया गया है।
