राहुल दास
पाकुड़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया और जनप्रतिनिधियों ने हिरणपुर चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कमिटी के पुराने सदस्यों को सम्मानित किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं कमिटी के सदस्यों को विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हिरणपुरवासियों का परिकल्पना था कि सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का जीर्णोद्धार अनावरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी तरफ से तत्परता के साथ लगा हुआ है और हिरणपुर के युवाओं के लिए पठन-पाठन बेहतर करने को लेकर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने लोगों को सड़क किनारे अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी तथा एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, हिरणपुर बीडीओ टुडु दिलीप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
