बजरंग पंडित
पाकुड़, नगर थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए मुसफिल थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 46/2025 के तहत धारा 137/96, बीएनएस एवं 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की की मां ने 10 फरवरी 2025 को नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी नाबालिग बेटी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र का ही एक लड़के ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गोपनीय सूचना के आधार पर मुसफिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नाबालिग को बरामद कर लिया। इसके साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लड़की के सकुशल मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और हर पहलू की गहनता से छानबीन की जा रही है।