जिले में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में तंबाकू, कालाजार, मलेरिया, डेंगू और अन्य स्वास्थ्य विभाग के इंडिकेटर की समीक्षा की गई।nउपायुक्त ने आरबीएसके के डॉक्टरों को स्कूलों में जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े और वे स्वयं भी तम्बाकू, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के रोकथाम के उपायों में भागीदार बनें। उन्होंने तंबाकू चैंपियंस को चिन्हित कर कार्यशाला करवाने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी टीवी मरीजों का इंसेंटिव जल्द से जल्द भुगतान करने और सभी मरीजों का एचआईवी जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा प्रखंडों को मलेरिया एवं कालाजार प्रभावित गांव में कीटनाशयुक्त मच्छरदानी वितरण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने और सभी गर्भवती माताओं का चार जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण, टीबी, मलेरिया, कालाजार, महिलाओं का संस्थागत प्रसव और अन्य कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ के के सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
