एस भगत
पाकुड़ नगर परिषद के प्रचार वाहन द्वारा शुक्रवार को होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर गली मोहल्ले का चक्कर लगाते हुए शहरी क्षेत्र में नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन बकायादारों का होल्डिंग टैक्स की राशि बकाया है 31 मार्च तक जमा करने को कहा गया । नगर क्षेत्र में आने वाले मकान का होल्डिंग टैक्स जो लोग बकाया रखे हुए है। वह अपना होल्डिंग टैक्स कार्यालय में जमा करने के साथ साथ घरों पर पहुंचने वाले टैक्स दारोगा को भी बकाया होल्डिंग टैक्स की राशि जमा कर सकते हैं । होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वाले मकान मालिकों को पहले से नोटिस भेजी गई और जिन लोगों को होल्डिंग टैक्स बकाया रहने पर नोटिस नहीं गई है। वैसे लोगों को नोटिस भेजने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिए गए समय सीमा के भीतर होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किए है। उन्हें दूसरी नोटिस भेजी जाएगी। दूसरे नोटिस भेजने के बावजूद भी नोटिस में समय अवधि के अंदर होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो उन सभी का अकाउंट फ्रीज किया जाएगा साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।