Search

March 12, 2025 4:24 pm

प्रत्याशियों के बैनर में प्रिटिंग प्रेस का रहेगा नाम।

सतनाम सिंह

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए जिला के प्रिटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिटिंग प्रेस को कई निर्देश दिए गए हैं। सभी निर्देशों का पालन किया जाए। प्रचार सामग्री पर अपने प्रिटिंग प्रेस का नाम, प्रिट की गई प्रचार सामग्री की संख्या और पूरा पता अवश्य अंकित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी प्रचार सामग्री प्रिट नहीं करें जिससे विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो। सभी प्रिटिंग प्रेस अपने यहां मुद्रित होने के लिए आने वाली चुनाव सामग्री के प्रिटिंग से पूर्व उसके मुद्रण की लिखित अनुमति संबंधित उम्मीदवार से प्राप्त कर लें। जिस पर दो व्यक्तियों के पहचानकर्ता व साक्षी के रूप में हस्ताक्षर भी रहे। उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता से भी अवगत कराया और कहा कि सभी नियमों का पालन सख्ती से पालन करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर