शराबियों और हुडदंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
एस कुमार
रदीपुर ओपी परिसर में शनिवार को होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीओ संजय कुमार सिन्हा, पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत व रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने लोगों से आगामी होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की। कहा कि शराबियों एवं हुडदंगियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा. साथ ही अवैध शराब बेचने वालों, खेल मैदान में शराब का सेवन करने वालों व तेजरफ्तार बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।