Search

February 8, 2025 4:49 am

सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू।

इकबाल हुसैन

‘सबकी योजना सबका विकास’ कार्यक्रम के अंतर्गत महेशपुर प्रखंड सभागार में सोमवार से सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रशिक्षण का शुभारंभ उप प्रमुख नसीमा खातून व बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस प्रशिक्षण में महेशपुर प्रखंड के सात पंचायतों के दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया. जिनमें कानीझाडा, सीलमपुर, महेशपुर, शिवरामपुर सहित अन्य पंचायत के सदस्य शामिल रहे. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सोहराब अली ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सशक्तिकरण, योजना चयन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्रदान करना है. इसमें प्रत्येक पंचायत से पंचायत सचिव, फेसिलिटेटर, दो वार्ड सदस्य, एक सेविका और एक जल सहिया को शामिल किया गया था. बीडीओ ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और पंचायतों के विकास में प्रशिक्षण की भूमिका को रेखांकित किया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायतों में विकास योजनाओं के सही चयन और प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मौके पर बीडीओ के अलावे बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर