Search

February 10, 2025 8:13 am

चांदपुर पंचायत भवन में हुआ यक्ष्मा स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन

राजकुमार भगत

पाकुड़। शुक्रवार को चांदपुर मुखिया पूर्णेन्दु दास के अध्यक्षता में पाकुड़ प्रखंड अतंर्गत चांदपुर पंचायत भवन में स्वास्थ विभाग और पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त प्रयास से TB स्वास्थ जांच का आयोजन किया गया । इस स्वास्थ जांच शिविर में मुख्य रूप से काबिलपुर और चांदपुर गाँव के विभिन्न आयु वर्ग के लक्ष्य 130 के अनुरूप 127 TB सम्भावित मरीजों का जांच सामूदायिक स्वास्थ अधिकारी रेशमा तोपनो और ANM पुष्पा कुमारी द्वारा किया गया एवं सामान्य बीमारियों का जांच करते हुए दवाई भी वितरण की गई।मौके पर पहुंचे जिला PPM समन्वयक सुशांत कुमार दुबे ने शिविर में आए ग्रामीणों को क्षय रोग से बचाव हेतु जागरूक किए एवं क्षय रोग से संबंधित विभिन्न योजनों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। TB मुक्त ग्राम पंचायत की संकल्पना को ध्यान में रखते हुए वरीय स्वास्थ पर्यवेक्षक मिथुन पाल और पिरामल स्वास्थ्य से मो सानिफ अंसारी और मनोज कुमार महतो द्वारा नजदीकी उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर के 98 छात्र छात्राओं एवं स्कूल कर्मचारियों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया गया एवं सम्भावित छात्र छात्राओं को शिविर में ले जाकर जांच भी कराया गया। मौके पर पंचायत अतंर्गत सभी सहिया मौजूद थी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर