अमर भगत
अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा तालझारी गांव में बीते रात को कोयले की अवैध तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोयले से लदे एक टैक्टर को जब्त किया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी रिंकू लाल देहरी और अर्जुन राय, दोनों दुमका जिले के रामगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही धर दबोचा और कानूनी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। टैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है।
