प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। ग्राम पंचायत भवन लिट्टीपाड़ा में सोमवार से पंचायती राज प्रोजेक्ट प्राण के तहत REVAMPED RGSA योजना अंतर्गत “अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी” विषय पर दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्राम सभा को अधिक सशक्त और जागरूक बनाने की दिशा में अहम कदम है। मास्टर ट्रेनर व मुखिया शिव टुडू ने वार्ड सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था और अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के अधिकार व जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास सहित प्रखंड के आठ पंचायतों के वार्ड सदस्य मौजूद थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






