पाकुड़। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत जिले के मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में मंगलवार को आदि भोज सह जन्मोत्सव एवं बैगलेस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी पाकुड़ प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहरकोल पहाड़िया टोला पहुंचे और बच्चों के साथ भोजन किया। बच्चों ने केक काटकर जन्मदिन भी मनाया।
इस अवसर पर बच्चों को पुरी, बुंदिया, सब्जी, मिठाई, सलाद, दाल और भुजिया परोसी गई। उपाहार के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से बातचीत की, उनकी कविताएँ और पहाड़ा सुना, और विद्यालय के किचन गार्डन का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि आदि भोज सह जन्मोत्सव का उद्देश्य बच्चों के साथ खुशियाँ साझा करना और उनका उत्साह बढ़ाना है। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और पोषण आहार की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।।कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया और सभी गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर आयोजित की गईं।


