Search

March 12, 2025 4:33 pm

महिला किसान बिलाली किस्कु ने सब्जी खेती से कमाया अच्छा मुनाफा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की मदद से सीखी उन्नत खेती।

पाकुड़िया प्रखंड के खकसा गांव में किसान बिलाली किस्कु उन्नत किस्म की फूल गोभी, बंधा गोभी, मटर , सिम , बैगन , टमाटर की सब्जी की खेती कर अच्छी – पैदावार पाकर अपने परिवार का भरण – पोषण कर रही है ।सब्जी की खेती में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत अपने मूवेबल सोलर पंप के सहारे या फिर डीप बोरिंग से पानी लेकर पूरी करती हैं ।बिलाली किस्कु ने सब्जी उत्पादन में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की हैं । बिलाली किस्कु समूह में जुड़ने से पहले छोटा-मोटा खेती का काम करती थी और सिर्फ धान का फसल उगाती थी रवि फसल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं था । जब यह समूह में जुड़ी तो गांव में आजीविका कृषिक शखी लीलावती किस्कु और एल एच बीआरपी पप्पू गुप्ता तथा एफटीसी अनूप कुमार के द्वारा इस उन्नत खेती के बारे में जानकारी दिया गया। किस मौसम में किस फसल से ज्यादा लाभ होगा इसके बारे में इन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दिया गया । तथा इससे जैविक खेती के बारे में बताया गया। इसे जे एस एल पी एस के द्वारा मूवेबल सोलर पम्प भी उपलब्ध कराया गया है । बिलाली ने बताया कि अभी खेती कर महीने में लगभग 12000 रुपये खेती से इनकी इनकम हो रही है।यह झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को धन्यवाद देना चाहती है जिन्होंने इस खेती-बाड़ी के विषय में प्रशिक्षित कर इसके आजीविका में संवर्धन किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर