राहुल दास
विजयादशमी के अवसर पर डांगापाड़ा , हिरणपुर सहित सभी मंदिर प्रांगण में महिलाओ ने हर्षोल्लास के साथ सिंदूर खेला की गई। बंगाली परम्परा अनुरूप विजयादशमी के दिन देवी माँ की विदाई की जाती है। इस दिन विदाई के वक्त देवी माँ को सिंदूर , आलता दी जाती है। वही पति की दीर्घायु की कामना करते है। इसी परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए बंगाली समुदाय के लोगो द्वारा सिंदूर खेला को वर्षो से की जाती रही है। दशमी में देवी माँ की बारी विसर्जन के बाद उपस्थित महिलाओ ने देवी माँ की चरणों मे पड़े सिंदूर को एक दूसरे महिलाओ की मांग में भरती है व पति की दीर्घायु की कामना की।डांगापाड़ा स्थित बंगालीपाड़ा मंदिर , मोयरा मोदक मंदिर सहित अन्य मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर उत्सव का माहौल बना रहा। जहां महिलाओ ने हर्षोल्लास के साथ महिलाओ के मांग में सिंदूर भर कर पति की दीर्घायु की कामना किया।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


