इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है । जबकि प्रशासन लगातार रात भर गस्ति भी कर रहे है बाबजूद इसके चोरी थमता नज़र नही आ रहा है । थाना क्षेत्र के खांपर पंचायत के माधोपड़ा गांव में शनिवार को डिप बोरिंग चोरी करने का मामला सामने आया है मामले को लेकर आवेदक बाबूराम हेंब्रम पिता होपना हेंब्रम ग्राम माधोपाड़ा थाना महेशपुर ने महेशपुर थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग किया है । उन्होंने आवेदन में बताया है की रात के अंधेरे में हमारे सोने के बाद मेरे द्वारा लगाया गया मोटर को बीते रात को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिया है। साथ ही पाइप में इंट पत्थर डाल दिया है ।मोटर निकालते समय 2 पाइप को भी तोड़ दिया गया है।