Search

October 27, 2025 7:01 pm

सांसद विजय हांसदा अपने झूठे वादों के साथ अब राजमहल के क्षेत्र में नजर आने लगे है:पूर्व विधायक अकील अख्तर

बजरंग पंडित

इन आठ सालों में कुछ लोगों के सांसद को अब अपनी जमीन खोने का डर सता रहा है,लॉक डाउन का बहाना कर अरबों की ठेकेदारी में व्यस्त थे सांसद विजय हांसदा

उल्टी गिनती सुरु हो चुकी है सांसद की,पब्लिक ने अब जाना भी अब समझा भी:जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम

*कोटालपोखर: आजसू पार्टी की बैठक कोटालपोखर राजबाड़ी में पूर्व विधायक-सह-आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, *पूर्व विधायक अकील अख्तर* ने साहेबगंज एवं पाकुड़ जिला में आजसू पार्टी के संगठन को मजबूत करने एवं विस्तार करने का सुझाव कार्यकर्ताओं को दिया ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी के प्रार्थी को विजयी कर जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में निर्वाचित सांसद जीत जाने के बाद लापता हो जाते है, भोली भाली जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से उदासीन हो जाते है। पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा
चुनाव नजदीक आ रहा है राजमहल सांसद विजय हांसदा अपने झूठे वादों के साथ क्षेत्र में अब नजर आने लगे है, उनके साथ चलने वाले वीर कार्यकर्ताओं को भी ध्यान से देखें यह चुनाव के बाद कभी नजर नहीं आएंगे।

उक्त बैठक को संबोधित करते हुए आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा की राजमहल सांसद विजय हांसदा जी बताये इस क्षेत्र में बंद पड़े खदानों से संबंधित व्यवसायियों, कर्मचारियों एवं मजदूरों के लिए आप ने क्या किया।
आपकी उदासीनता ने इस व्यपार जगत को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा किया है, आपको पता होना चाहिए कि यह पत्थर उद्योग यहां की लाइफ लाइन है, रीड की हड्डी है,इसके स्थान पर अपने समृद्ध मित्र मंडली (मित्र ठेकेदार) के आर्थिक उथान के लिए अपने सक्रियता दिखाई, रेलवे के हावड़ा एवं मालदा डिवीजन में जो कार्य चल रही है आपने अपने मित्र ठेकेदार को ऊँचाई में पहुंचाने का काम किया आपके मित्र ठेकेदार करोडों में नहीं अरबों रुपया में खेल रहें हैं। सांसद विजय हांसदा जी आप बताये हमारे सपनों के सुंदर झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड में अल्पसंख्यकों पर जो जुर्म हुआ मॉब लिंचिंग में हत्या हुई इसके फल स्वरुप क्षेत्र में एक भय और दहशत का माहौल बना, क्या आपने इससे संबंधित लोकसभा के पटल पर इन बातों को उठाया?
आजसू जिलाध्यक्ष आलम ने कहा कि अभी चुनाव नजदीक दिख रहा है सांसद महोदय फुटबॉल खेल, मदरसा, जलसा एवं दरगाह में हाजरी देकर केवल फर्जी भावनात्मक रूप से जुड़ कर केवल वोट हासील करना चाहते है। क्षेत्र के जनता का कहना है सांसद विजय हांसदा के विरुद्ध इस बार उल्टा गिनती सुरु हो चुका है।
उक्त मौके पर पूर्व विधायक सह केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर, युवा नेता अफिफ अमसल, पाकुड़ जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, साहिबगंज जिला अध्यक्ष चतुर आनंद पाण्डेय, बरहरवा प्रखंड प्रभारी मोसब्बर जी, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, बरहरवा कार्यकारिणी अध्यक्ष नवीन दुबे, पाकुड़ जिला प्रवक्ता शेकसादी रहमातुल्ला आलय, पाकुड़ जिला प्रधान सचिव मिथिलेश ठाकुर, साहिबगंज प्रधान सचिव सायेबान साहब, जिला मीडिया प्रभारी अहमदुल्ला, पाकुड़ प्रखंड प्रभारी सानू मुखिया, जिला कोषाध्क्ष सदाकस अली, अफजल, कदम रसूल, मोसा सहित अन्य मौजूद थे।

IMG 20230305 WA0063 1
IMG 20230305 WA0064
IMG 20230305 WA0066
IMG 20230305 WA0065

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर