Search

June 20, 2025 9:40 pm

इंसानियत फाउंडेशन के तीन रक्तवीरों ने असहाय जरूरतमंदो खून दान क़र किया सहायता

तोफिक राज

तीन युवाओं ने रक्तदान क़र बचाई छोटे छोटे मासूमो की जान

पाकुड़ सदर अस्पताल इलाजरत तीन मरीजों क़ो इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने आगे आकर सहायता किया | अध्यक्ष बानिज क़ो परिजनों ने फ़ोन पर समस्या का रूबरू किया एवं मदद की गुहार लगाई फाउंडेशन के अध्यक्ष अस्वासन दिया हर संभव मदद किया जायेगा |पाकुड़ के पंकज साहनी किडनी इन्फेक्शन पेसेंट क़ो स्टॉक से A-नेगेटिव इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने दिलवाया एवं संग्रामपुर के सईद शेख उम्र 7 वर्ष थैलीसीमिया उसे चांचकी के नूतफल शेख ए पॉजिटिव डोनेट किया, अंजना के राजिया खातून 9 वर्ष थैलीसिम्या पीड़ित बच्ची क़ो जानकीनगर के नास्तारुल शेख ने बी पॉजिटिव डोनेट किया | सारीफुल ने 4 बार, नूतफल ने 3 बार, नास्तारुल ने पहली बार डोनेट क़र ख़ुशी जाहिर किया और बोले रक्तदान के कई फायदे है आपलोग भी रक्तदान करें | समूह संचालक सद्दाम हुसैन कहा असहाय जरूरतमंदो तक मदद पहुंचाना इंसानियत फाउंडेशन का प्रथमिकता है मौक़े पर एक्टिव सदस्यों सारीफुल, नास्तारुल,मिस्बाहउल हक up अध्यक्ष सानाउल अंसारी कर्मचारी नविन कुमार रहे है |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर